सरकारी नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस में नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। यहां महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में कॉस्टेबल के ढेरों पद के लिए वैकेंसी निकली है, जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उनके पास पुलिस में नौकरी पाने का सपना साकार करने का बेहतरीन मौका है। केंद्रीय चयन परिषद बिहार ने राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल के 2380 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है जिसमें से 1487 पद पुरुषों के और 893 पद महिलाओं के लिए है।
आपको बता दें कि यह भर्ती फायर ब्रिगेड में फायरमैन के पदों को भरने के लिए है। इच्छुक योग्य उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 25 मार्च 2021 तक किया जा सकता है।
शिक्षा और उम्र
18 से 25 साल के युवा इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना ज़रूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए क्लिक करें।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरी संबंधी विज्ञापन देखें और नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। इसमें दिए निर्देशों के अनुसार ही आवेदन करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 450 रुपए जबकि एससी/एसटी/अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।