सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कई पदों के लिए आवेदन मंगाए है, जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप भी सरकारी नौकरी के इंतज़ार में बैठे है तो आपके पास अच्छा मौका है, सरकारी नौकरी पाने का। पश्चिम बंगाल पुलिस ने वायरलेस ऑपरेटर के 1251 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए इच्छुयक योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए है। योग्य उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbpolice.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख है 22 मार्च 2021।
शिक्षा और उम्र
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना ज़रूरी है। साथ ही 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स अनिवार्य विषय होने चाहिए। इन पदों के लिए 18 से 27 साल के योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
कैसे करें आवेदन?
आवदेन के लिए सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले नौकरी संबंधी विज्ञापन देखें और उसे अच्छी तरह पढ़ लें। फिर अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए साइन अप करें। नोटिफिकेशन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही एप्लीकेशन फॉर्म भरे। इसमें किसी प्रकार की गलत जानकारी न दें। एप्लीकेशन फॉर्म भरन के बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 275 रूपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 25 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का चुनाव दो लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। चुने गए उम्मीदवारों को 22,700 रुपए से लेकर 58,500 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।