यदि आपने सिविल या इलेक्ट्रिकल किसी भी स्ट्रीम से इंजीनियरिंग की है तो आपके पास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
इंजीनियरिंग करने के बाद सराकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के पास आरबीआई में नौकरी पाने के बेहतरीन मौका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 48 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। यदि आप भी यह नौकरी पाना चाहते हैं तो आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 है।
शिक्षा और उम्र
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा (65 प्रतिशत अंक के साथ) या डिग्री (55 प्रतिशत अंक के साथ) होना जरूरी है। साथ ही दो साल काम का अनुभव भी होना चाहिए। 30 साल तक के योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 450 रुपए और एससी/एसटी/पीड्ब्लूडी उम्मीदवारों को 50 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। किसी तरह की गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए सावधानी से आवेदन करें।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का चुनाव लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।