यदि आप फिजिकली फिट हैं और ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं।
ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों के पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए वैकेंसी निकली है। यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्र और शिक्षा
इन पदों पर 35 साल तक के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी। जिसमें दो पेपर होंगे। पहले पेपर में जनरल नॉलेज और बुद्धि व प्रोफेश्नल स्किल, जबकि दूसरे पेपर निबंध, प्रेसिस राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन की परीक्षा शामिल है। फिजिकल फिटनेस में पास होना भी ज़रूरी है।
कैसे करें आवेदन
यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर नौकरी संबंधी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरें। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकलाकर पोस्ट के जरिए 31 दिसंबर से पहले निम्न पते पर भेजना ज़रूरी है।
महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, CGO कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड , नई दिल्ली -110003
भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।