यदि आप भी एम्स में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर है। एम्स रायपुर में सीनियर रेजिटेंड के कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।
एम्स में नौकरी पाना हर डॉक्टर का सपना होता है। यदि आप भी इस प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी पाना चाहते हैं, तो एम्स रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 142 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsraipur.edu.in/index.php पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख है 18 दिसंबर 2020। जिन 142 पदों के लिए वैकेंसी निकली है उसमें से 64 पद जनरल कैटेगरी के लिए और 35 पद ओबीसी, 27 पद ST एवं 7 पद ST उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व है।
उम्र और शिक्षा
इन पदों के लिए 45 साल तक के योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लिकेशन फीस
आवेदन के लिए सामान्य/ उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरी संबंधि नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही फॉर्म भरें।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चुनाव इंटरव्यू के आधार पर होगा। चुने गए उम्मीदवारों को 67,700 रुपए प्रति माह वेतन सहित अन्य अलावेंस दिया जाएगा।