इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री की हुई है, तो सरकारी नौकरी का आपका सपना पूरा हो सकता है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ट्रेनी जूनियर इंजीनियर के 212 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है।
शिक्षा और उम्र
18 से 40 साल के इच्छुक योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास 3 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना ज़रूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी/एसटी/यूपी के रहने वाले उम्मीदवारों को 700 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई चालान से करना होगा। आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का चुनाव कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के आधार पर होगा। क्वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा के बाद कैटेगरी वाइस मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चुनाव होगा। चुने गए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को सांतवे वेतन आयोग के मुताबिक, 44,900 रुपए वेतन के साथ डीए और दूसरे अलाउवेंस भी दिए जाएंगे।