उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए खुशखबरी है, यहां सरकारी स्कूल में शिक्षक के हज़ारों पद के लिए वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लंबे अरसे बाद उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षकों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी (स्कूल टीचर्स) के कुल 15,508 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं जिसमें ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 12,913 पद और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 2,595 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है।
शिक्षा और उम्र
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय ग्रेजुएट की डिग्री और बी.एड या एल.टी. या बी.टी की डिग्री होना ज़रूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
कैसे करें अप्लाई?
आवदेन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरी संबंधी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार है आवेदन करें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये, ईडब्ल्यूएस/एससी उम्मीदवारों को 450 रुपये और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का चुनाव लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 तक सैलरी दी जाएगी। ग्रे पे 4600 है।