यदि आप सरकारी नौकरी के इंतज़ार में बैठे हैं तो आपके पास न्यूक्लियर पावर कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में स्टिपेण्डियरी ट्रेनी- ऑपरेटर, मेंटेनर और ड्राइवर-कम- पंप ऑपरेटर- फायरमैन समेद 206 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in/MainSite/default.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख है 24 नवंबर 2020।
उम्र और शिक्षा
इन पदों पर 18 से 40 साल तक उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। पद के हिसाब से उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है। शैक्षणिक योग्यता भी पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक योग्य उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर नौकरी संबंधी विज्ञापन देखें और नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। आवेदन में किसी तरह की गलत जानकारी न दें। ऐसा करने पर आवेदन रद्द कर दिय जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का चुनाव लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को 16,000 रुपए से लेकर 44,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। यह वैकेंसी कोटा, राजस्थान के लिए है।