सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे ऐसे उम्मीदवार जो ग्रैजुएशन कर चुके हैं उनके पास सेबी यानी सिक्योरिटिज़ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
सिक्योरिटिज़ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) के 147 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सेबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दिया गया है।
उम्र और शिक्षा
30 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएट होना आवश्यक है। बाकी पद के हिसाब से योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरी संबंधी विज्ञापन देखें और नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। ध्यान रहे आवेदन में किसी तरह की गलती होने पर उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। चुने गए उम्मीदवारों को 28150 से लेकर 55600 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। नौकरी के दौरान उन्हें भारत के किसी भी हिस्से में ट्रांस्फर किया जा सकता है जहां सेबी का ऑफिस है।
Good job
I have a good job