यदि आप टीचिंग जॉब की तलाश में है तो समझिए आपकी तलाश पूरी हो गई। आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती निकली है इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के 8000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है नौकरी पाने का। इस भर्ती के तहत प्राइमरी ट्रेंड टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदावर आर्मी पब्लिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://aps-csb.in/College/Index_New.aspx पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2020 है।
आयु सीमा
जिन उम्मीदवारों को टीचिंग का अनुभव नहीं है उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है, जबकि अनुभवी उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 57 वर्ष है।
शैक्षणिक योग्यता
प्राइमरी ट्रेंड टीचर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का बी.एड/दो साल का डिप्लोमा और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के 50 फीसदी अंकों के साथ बी.एड और ग्रेजुएशन किया होना ज़रूरी है।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है जिसके बी.एड और पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनमत 50 फीसदी नंबर आए हों। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा और इसे देने के लिए उनका CTET/TET पास होना ज़रूरी नहीं है। स्क्रीनिंग टेस्ट के अलावा इंटरव्यू और पढ़ाने की स्किल के मूल्यांकन के आधार पर ही योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
Good
thank you so much