सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सपना संजोए बैठे लोगों के लिए खुशख़बरी है। IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने सरकारी बैंक में क्लर्क लिए बंपर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
युवाओं में बैंकिंग जॉब का बहुत क्रेज़ है और आजकल हर कोई सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहता है। ऐसे में लंबे समय के बाद IBPS ने क्लर्क 1557 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। जो लोग बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक है वह IBPS की आधिकारिक बेवसाइट https://www.ibps.in/crp-clerical-cadre-x/?doing_wp_cron=1598961729.0874950885772705078125 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख है 23 सितंबर 2020। बैंक में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है तो बिना देर किए आप भी आवेदन कर दें।
उम्र और शिक्षा
क्लर्क क पद के लिए 20 से 28 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होना ज़रूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट किसी भी माध्यम से किया जा सकता है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए दो परीक्षा ली जाएगी। दिसंबर में प्रिलिमिनरी और उसमें पास हुए उम्मीदवारों को जनवरी में मेन एग्ज़ाम देना होगा। चुने गए उम्मीदवारों का पे स्केल प्रति माह 7200 से 19300 तक होगा।
Thanks
Nyc