सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है नाबार्ड से जुड़ने का। नाबार्ड में वरिष्ठ पदों के लिए वैकेंसी निकली है और सिलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में स्पेशल कंसल्टेंट 13 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी, उम्मीदवारों का सिर्फ इंटरव्यू लिया जाएगा। जिन 13 पर भर्ती होनी है उसमें शामिल हैं प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर एनालिस्ट इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशंस, सीनियर एनालिस्ट नेटवर्क/एसडीडब्ल्यूएएन ऑपरेशंस, साइबर सिक्योरिटी मैनेजर, एडिशनल साइबर सिक्योरिटी मैनेजर, एडिशनल चीफ रिस्क मैनेजर और रिस्क मैनेजर। इच्छुक योग्य उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2020 है।
शिक्षा और उम्र
नाबार्ड में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिकय योग्यता अलग-अलग है। इन पदों पर आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 62 साल है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेश फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपए एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को सिर्फ 50 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रति माह प्रति माह 2.5 से 3 लाख रुपए वेतन मिलेगा।