जो लड़कियां इंडियन आर्मी जॉइन करना चाहती हैं, उनके लिए सेना में भर्ती होने का बेहतरीन मौका है। सिर्फ 10वीं पास लड़कियां इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं।
बिना ग्रेज्युएट किए भी आप भारतीय सेना में शामिल हो सकती हैं। इंडियन आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी (वीमेन मिलिट्री पुलिस) के 99 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Default.aspx?id=5&lg=eng& पर जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
शिक्षा और उम्र
इन पदों के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकती हैं जिनके दसवी में कम से कम 45 प्रतिशत अंक आए हैं। इन पदों के लिए 17 से 21 साल की योग्य महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से ही शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख है 31 अगस्त 2020।
कैसे करें आवेदन?
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करना है। आवेदन से पहले भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही फॉर्म भरें। ध्यान रहे इसमें किसी प्रकार की गलत जानकारी न दें, वरना आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन जमा करने के बाद उसका एक प्रिटआउट रिकॉर्ड के लिए अपने पास रखें।
सिलेक्शन प्रोसेसमहिला उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। उन्हें वेतन भारतीय सेना के वेतन-मान के मुताबिक मिलेगा।