बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में डेटा एनालिस्ट, अकाउंट स्पेशलिस्ट और कंसल्टेंट के कुल 39 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। यदि आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवदेन के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 3 अगस्त से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2020 है।
शिक्षा और उम्र
अलग-अलग पदों के लिए उम्र की सीमा भी अलग है। 25 से 40 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता भी पद के हिसाब से अलग-अलग है। अकाउंट स्पेशलिस्ट के पद के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास सीए(CA) की डिग्री हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपए, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।
एप्लीकेशन प्रोसेस
सबसे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर नौकरी संबंधी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ लें और दिशा-निर्देशों को समझ लें। उसके बाद ही ऑनलाइन अप्लाई करें ताकि किसी तरह की गलती की गुंजाईश न रहे।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ इंटरव्यू और स्क्रीनिंग के आधार पर ही सिलेक्शन होगा।