इस कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास कोचीन शिपयार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। क्योंकि यहाँ अप्रेंटिस के पद के लिए ढरों वैकेंसी निकली है, तो सोच क्या रहे हैं आज ही अप्लाई करिए।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के 358 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 350 और टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के 8 पद शामिल है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी। बस कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://cochinshipyard.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख है 4 अगस्त 2020।
उम्र और शिक्षा
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा अप्रेंटिसशिप के नियमानुसार तय की जाएगी। ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना ज़रूरी है, जबकि टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन पास होना ज़रूरी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
ऐसे करें अप्लाई
ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। संबंधित वेबसाइट पर जाकर पहले फॉर्म भरने संबंधी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरें।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। आवेदन के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उनकी शिक्षा और प्राप्त अंकों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।