बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर बनने का अच्छा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सुपरवाइजर के कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के पस बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सुपरवाइजर के 49 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/career-detail.htm#tab-18 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी गुजरात के लिए है। इसके लिए केवल वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जो संबंधित जिले या उसके पास के जिले के रहने वाले हों, साथ ही उम्मीदवार को इलाके की स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए।
शिक्षा और उम्र
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना ज़रूरी है। साथ ही उसे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होना चाहिए। सुपरवाइजर के पद के लिए 21 से 45 साल के योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन प्रोसेस
सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
बैक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, फिर सावधानी से ऑनलाइन अप्लाई करें। फॉर्म में कोई भी गलत जानकारी न दें, वरना आपका एप्लीकेसन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Good
Superb
Wow