सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आपके पास इंजीनियर या केमिस्ट की डिग्री हैं तो आज ही एनटीपीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनटीपीसी में असिस्टेंट केमिस्ट के 25 और इंजीनियर के 250 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। यदि आप भी इन पदों में से किसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://ntpccareers.net/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख है 31 जुलाई 2020। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें।
शिक्षा और उम्र
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल निश्चित की गई है। असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का केमिस्ट्री में एमएससी होना और 3 साल का एक्सपीरिएंस होना ज़रूरी है। जबकि इंजीनियर के पद पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसके पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन इजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत अंक आए हों और 3 साल काम का एक्सपीरिएंस हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवदेन के लिए सामान्य/ईडब्ल्यू/ओबीसी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवार को 300 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एक्स सर्विसमैन/महिला उम्मीदवारों से कोई एप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को 50,000 से 1,60,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
Good