बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के पास अपना सपना साकार करने का सुनहरा अवसर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने देश के दर्जनों ग्रामीण बैकों में कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।
बैंकिग एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के पास बैंक में नौकरी पाने के अच्छा मौका है IBPS ने देश के 43 बैंकों में 9638 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी पीओ और क्लर्क के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी देश के अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण बैंकों के लिए है।
उम्र और शिक्षा
ऑफिस असिस्टेंट के लिए उम्र सीमा 18 से 28, ऑफिसर स्केल (I) – 18 से 30, ऑफिसर स्केल (II) – 21 से 32 वर्ष और ऑफिसर स्केल (III) – 21 से 40 साल है। ग्रेजुएशन होने के साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 180 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो परीक्षा देनी होगी।
सैलरी
ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए 7200 रुपये से 19300 रुपये प्रति माह, ऑफिसर स्केल – III 25700 रुपये से 31500 रुपये प्रति माह, ऑफिसर स्केल – II – 19400 रुपये से 28100 रुपये प्रति माह और ऑफिसर स्केल – I के लिए 14500 रुपये से 25700 रुपये प्रति माह तक होगी।