मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वालों का सपना होता है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी पाने का। यदि आपका भी यह सपना है तो एम्स जोधपुर में सीनियर रेजिडेंट्स के लिए वैकेंसी निकली है, तो जल्दी अप्लाई करिए और एम्स में डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा करिए।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर में सीनियर रेजिडेंट्स डॉक्टरों के 131 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक योग्य उम्मीदवार एम्स, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsjodhpur.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख है 14 जुलाई 2020। आपको बता दें कि चुने गए उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन मिलेगा। यह वैकेंसी अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए है। ऑनलाइन आवेदन से पहले नोटिफिकेशन में दिए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
उम्र और शिक्षा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल तय क गई है। सिर्फ वही उम्मीदवार सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन कर सकते हैं जिनके पास MBBS डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री (MD/MS/MDS/DM/M.Ch/DNB) हो। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
एप्लीकेशन फीस
सीनियर रेजिडेंट्स के पद पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 800 रुपये एग्जामिनेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई रिटेन टेस्ट नहीं देना होगा, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही उनका सिलेक्शन होगा।