बैंक में नौकरी की तलाश में है तो आपके पास अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है। अगर आप ये नौकरी पाना चाहते हैं तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofmaharashtra.in/ पर जाकर नौकरी से संबंधित नोटफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
इन पदों के लिए आप 31 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी। जिनों पदों के लिए वैकेंसी निकली है उसमें शामिल हैं, नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोडक्शन सपोर्ट इजीनियर, ई-मेल एडमिनिस्ट्रेटर, बिजनेस एनालिस्ट वैकेंसी कुल 50 पदों के लिए है।
उम्र और शिक्षा
35 साल तक के योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है, इस संबंध में ज़्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी एक पोस्ट के लिए ही अप्लाई करें, यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक पोस्ट के लिए अप्लाई करता है तो उसका ऐप्लीकेशन कैंसल कर दिया जाएगा। अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।
सिलेक्शन प्रोसेस
चुने गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा उन्हें भारत में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है।
बैंकिंग सेक्टर में करियर की ग्रोथ चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
Very nice job
Nice job