एसएससी यानी स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने सीएचएस (कम्बाइंड हायर सेकेंडरी) लेवल की परीक्षा के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://ssc.nic.in/ नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तारीख 10 जनवरी 2020 है। एसएससी सीएचएसएल के पहले चरण की परीक्षा 16 से 27 मार्च 2020 को होगी।
इन पदों के लिए है वैकेंसी
लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट।
वेतन
लोअर डिविजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट को 19900 से 63,200 रुपए
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट को 25,500 से 81,100 और
डेटा एंट्री ऑपरेटर को 25,500 से 81,100 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
शिक्षा व उम्र
कोई भी 12वीं पास इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ना न भूलें। सिर्फ 18 से 27 साल के उम्मीदवार ही आवेदन के लिए योग्य हैं। हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 5 साल, ओबीसी-एनसीएल को 3 साल और पीएच कैटेगरी को 10 साल की उम्र में छूट दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ज़रूर ले लें। ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या होने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें। 100 रुपए आवेदन फीस भी आपको चुकानी होगी, लेकिन एससी और एसटी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
सिलेक्शन
उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित दो परीक्षा देनी होगी। उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा उन्हें पूरे भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।